देश में पिछले वर्षाें की अपेक्षा इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

    30-Nov-2020
Total Views |

thand _1  H x W
 
इस बार कड़ाके की सर्द पड़ने की संभावना है. बाकी वर्ष की अपेक्षा उत्तर भारत के कई राज्याें में जबरदस्त ठंड हाेने वाली है. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है और इस माैसम में शीत लहराें की आवृत्ति में वृद्धि देखी जा सकती है. भारतीय माैसम विज्ञान (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय माेहापात्रा ने कहा कि, इस बार के माैसम में उत्तर भारत में सर्दी के बढ़ने की संभावना ज्यादा है.
 
भारतीय माैसम विभाग (IMD) ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियाें के पूर्वानुमान में कहा कि, उत्तर और मध्य भारत में सामान्य न्यूनतम तापमान नीचे रहने की संभावना है. माैसम केन्द्र के अनुसार अगले दाे तीन दिन माैसम खुश्क रहेगा. कुछ स्थानाें पर हल्की धुंध छायी रहने से धूप के तेवर नरम रहे जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया. नारनाैल तथा हिसार का पारा पांच डिग्री तथा आदमपुर का छह डिग्री रहा. जबकि शिमला का पारा 10 डिग्री रहा.