असम : प्राेेसर ने दुर्लभ प्रजाति के कछुए काे बचाया

01 Dec 2020 13:02:01

kachua_1  H x W
 
असम में एक विलुप्त प्राय दुर्लभ प्रजाति के कछुए काे मछली बाजार में बेचने से बचाया गया है. असम में एक प्राेेसर की बदाैलत आईसीयूएन की लाल सूची में दर्ज निलस्साेनिया हुरुम प्रजाति के एक कछुए काे मछली बाजार में बेचे जाने से साेमवार काे बचा लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि, असम विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस एवं बायाेइन्ाॅर्मेटिक्स विभाग की प्रमुख सरबानी गिरि मछली बाजार गई थी और उन्हाेंने देखा कि, एक व्यक्ति निलस्साेनिया हुरुम प्रजाति का जीवित कछुआ बेच रहा था.
 
चार हजार रुपये देकर बचाया कछुआ एक वन अधिकारी ने बताया कि, वह व्यक्ति कछुए काे टुकड़ाें में बांटकर बेचना चाहता था, लेकिन गिरि ने उसे ऐसा करने से तत्काल राेक दिया और उसे 4,000 रुपये में जिंदा खरीदने का प्रस्ताव रखा. व्यक्ति ने कछुआ गिरि काे दे दिया. गिरि ने कछुए काे घर लाने के बाद सिलचर में कछार वन प्रभाग काे ाेन किया ताकि उसे उसके प्राकृतिक आवास में भेजा जा सके. इधर, वनकर्मियाें ने प्राेेसर से कछुआ लिया और उसकी जान बचाने के लिए उन्हें धन्यवाद किया.
 
Powered By Sangraha 9.0