केंद्र सरकार काे सुननी चाहिए किसानाें की आवाज : राहुल गांधी

01 Dec 2020 10:52:02

राहुल_1  H x W:
 
नए कृषि कानूनाें के खिलाफ किसान पिछले कुछ दिनाें से आंदाेलन काे लेकर राहुल और प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बाेला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि, सरकार काे किसानाें की बात सुननी हाेगी.
 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, माेदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले कानून, िफर चलाए डंडे, लेकिन वाे भूल गए कि जब किसान आवाज उठाता है ताे उसकी आवाज पूरे देश में गूंजती है. किसान भाई-बहनाें के साथ हाे रहे शाेषण के खिलाफ आप भी स्पीक अप फॉर फार्मर्स कैंपेन के माध्यम से जुड़िए.
 
प्रियंका गांधी ने कहा, नाम किसान कानून, लेकिन सारा ायदा अरबपति मित्राें का. किसान कानून बिना किसानाें से बात किए कैसे बन सकते हैं? उनमें किसानाें के हिताें की अनदेखी कैसे की जा सकती है? सरकार काे किसानाें की बात सुननी हाेगी. आइए मिलकर किसानाें के समर्थन में आवाज उठाएं्. अपने ट्वीट के साथ उन्हाेंने स्पीक अप फॉर फार्मर्स कैंपेन हैशटैग का इस्तेमाल किया.
 
 
Powered By Sangraha 9.0