काेराेनामुक्त हाेने वालाें की संख्या में लगातार हाे रही बढ़ाेतरी

    01-Dec-2020
Total Views |

corona_1  H x W
 
सक्रिय मामलाें में गिरावट : वैक्सीन आने तक सावधान रहने की जरूरत
 
देश में काेराेना वायरस काे शिकस्त देने वालाें की संख्या लगातार बढ़ते हुए 88 लाख से अधिक हाे गयी है और सक्रिय मामले कम हाेकर पाैने पांच फीसदी से नीचे आ गयी है. सक्रिय मामलाें में गिरावट के बावजूद लाेगाें काे काेविड का वैक्सीन आने तक अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना जरूरी है.
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 30,602 नये मामले सामने आये और संक्रमिताें का आंकड़ा 94.62 लाख हाे गया. इस दाैरान 41,219 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ काेराेनामुक्त हाेने वालाें की तादाद 88.87 लाख हाे गयी. सक्रिय मामलाें में 7004 की गिरावट के साथ यह संख्या 4.46 लाख पर आ गयी. इसी अवधि में 469 और मरीजाें की माैत हाेने से मृतकाें का आंकड़ा बढ़कर 1,37,646 हाे गया है.
 
देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 93.81 प्रतिशत और सक्रिय मामलाें की दर कम हाेकर 4.74 तथा मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत हाे गये हैं. पिछले 24 घंटाें में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 1097 रहे हालांकि मृतकाें की संख्या यहीं सबसे अधिक 85 रही जबकि दिल्ली में सर्वाधिक 6325 मरीज स्वस्थ हुए.
 
काेविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर अब 92,062 हाे गये हैं. राज्य में मृतकाें का आंकड़ा बढ़कर 47,071 हाे गया है, वहीं अभी तक 16.80 लाख से ज्यादा लाेग काेराेना काे मात दे चुके हैं. केरल में स्वस्थ हुए मरीजाें की संख्या 5.32 लाख से अधिक हाे गयी , हालांकि सक्रिय मामले 245 कम हाेकर 64,719 हाे गये हैं जबकि 2223 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलाें की संख्या 1487 कम हाेकर अब 35,091 हाे गयी है. वहीं अब तक 9066 लाेग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 5.22 लाख से ज्यादा मरीज काेराेनामुक्त हुए हैं.
 
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 688 कम हाेकर 24,575 हाे गये है तथा इस महामारी से 7742 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. राज्य में अब तक करीब 51 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं. तमिलनाडु में सक्रिय मामलाें की संख्या घटकर 11,052 हाे गयी है तथा अभी तक 11,703 लाेगाें की माैत हुई है. राज्य में अब तक 7.57 लाख से अधिक लाेग संक्रमणमुक्त हुए हैं. उड़ीसा में सक्रिय मामले घटकर 5317 हाे गये हैं और 1734 लाेगाें की माैत हुई है जबकि राेगमुक्त हाेने वाले मरीजाें की संख्या 3.11 लाख से अधिक हाे गयी है.