8 हफ्ते के बच्चे काे लगेगा 16 कराेड़ का इंजेक्शन !

17 Dec 2020 12:56:25
 
 
vaccine_1  H x
 
ब्रिटेन में महज आठ हफ्ते के एक बच्चे काे दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन लगाया जाएगा. अब आप साेच रहे हाेंगे कि आखिर उस मासूम काे ऐसी काैन सी बीमारी है जिसके लिए उसे 16 कराेड़ रुपये का इंजेक्शन दिया जाएगा. इस बीमारी का नाम है जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्राेी यानी कि डचअ. इससे सीने की मांसपेशियां कमजाेर हाेने लगती हैं और सांस लेने क्या है डचअ बीमारी ?
 
16 कराेड़ का एक इंजेक्शन सुनते ही आपकाे लग रहा हाेगा कि दुनिया में ऐसी भी काेई बीमारी है जाे कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है जिसका इलाज इतना महंगा है. सबसे पहले हम बात करते हैं कि जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्राेी किस तरह की बीमारी है और ये क्याें हाेती है. जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्राेी यानी डचअ शरीर में एसएमएन-1 जीन की कमी से हाेती है.
 
में दिक्कत हाेने लगती है. यह बीमारी ज्यादातर बच्चाें काे हाेती है और बाद में दिक्कत बढ़ने के साथ मरीज की माैत हाे जाती है.  
Powered By Sangraha 9.0