लखनऊ की इतिशा का वर्ल्ड ताइक्वांडाे पार्टनरशिप प्राेग्राम के लिए हुआ चयन

    23-Dec-2020
Total Views |

1_1  H x W: 0 x 
 
लखनऊ, 22 दिसंबर (वार्ता) सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल लखनऊ की दसवीं कक्षा की छात्रा इतिशा सिंह का वर्ल्ड ताइक्वांडाे पार्टनरशिप प्राेग्राम (लेवेल-2 इंटरमीडिएट) के लिए चयन हुआ है. इस बार यह कार्यक्रम मुजु दक्षिण काेरिया में ऑनलाइन मीटिंग (लेक्चर) के माध्यम से हाेगा. कार्यक्रम के तहत इतिशा काेरियाई प्राेेसराें से काेरियाई भाषा और काेरियाई संस्कृति, पूमसे, ाइटिंग तकनीक, ताइक्वांडाे और ताइक्वांडाे जिमनास्टिक्स का शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगी. पूरी दुनिया के 300 विद्यार्थियाें ने वर्ल्ड ताइक्वांडाे पार्टनरशप के लिए आवेदन किए और भारत से चुने गए कुछ उम्मीदवाराें में एक इतिशा सिंह है. यह वैश्विक खेल ताइक्वांडाे प्राेग्राम पूरी दुनिया के विकासशील देशाें के सक्षम और हाेनहार ताइक्वांडाे खिलाड़ियाें तथा ताइक्वांडाे प्रशासकाें के लिए तैयार किया गया है जाे अपने देश में ताइक्वांडाे काे बढ़ावा देने और बेहतर बनाने के इच्छुक हैं. इतिशा काे विशेषज्ञ पूमसे, ाइटिंग तकनीक, ताइक्वाेंडाे और ताइक्वाेंडाे जिमनास्टिक्स में शारीरिक प्रशिक्षण और काेरियाई भाषा और काेरियाई संस्कृति के बारे में भी जानकारी देंगे.