भारत ने ऑस्ट्रेलिया काे 100वें टेस्ट में हराकर की बराबरी

    30-Dec-2020
Total Views |

1_1  H x W: 0 x 
 
दूसरे बाॅक्सिंग डे टेस्ट के चाैथे दिन आठ विकेट से पीटकर चार मैचाें की सीरीज में 1-1 से बराबरी की
 
मेलबाेर्न, 29 दिसंबर (वार्ता) अपने गेंदबाजाें के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया काे दूसरे बाॅक्सिंग डे टेस्ट के चाैथे दिन मंगलवार काे आठ विकेट से पीटकर चार मैचाें की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया काे दूसरी पारी में 200 रन पर समेटा और जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दाे विकेट खाेकर हासिल कर लिया. दाेनाें देशाें के बीच यह 100वां टेस्ट था जिसमें जीत भारत के नाम रही.
 
भारत ने इस तरह अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में यादगार जीत हासिल की.एडिलेड में पहला दिन रात्रि टेस्ट दूसरी पारी में 36 रन के अपने सबसे न्यूनतम स्काेर पर सिमटने और आठ विकेट से हारने के बाद भारत ने कमाल की वापसी की और सारे समीकरण उलटते हुए यादगार जीत अपने नाम की. भारत ने 2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलियाई दाैरे में भी मेलबाेर्न में बाॅक्सिंग डे टेस्ट 137 रन से जीता था और इस बार भी उसने बाॅक्सिंग डे टेस्ट में जीत का परचम लहराते हुए मेलबाेर्न काे विदेशी जमीन पर अपना सबसे सफल मैदान बना दिया.भारत ने गेंदबाजाें के दमदार प्रदर्शन की बदाैलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर ढेर कर दी. ऑस्ट्रेलिया काे 69 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने भारत काे जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा काे 19 रन तक गंवा दिया लेकिन युवा ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 35 और कप्तान रहाणे ने नाबाद 27 रन बनाकर भारत काे जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया. मयंक पांच और पुजारा तीन रन बनाकर आउट हुए. मिशेल स्टार्क ने मयंक काे और पैट कमिंस ने पुजारा काे आउट किया. लेकिन लक्ष्य छाेटा था और भारत काे इसे हासिल करने में काेई परेशानी नहीं हुई. गिल ने 36 गेंदाें में सात चाैके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेंदाें में तीन चाैके लगाए.