यूपी : ३७ गांवों के मिट्टी के टीलों की खुदायी पर रोक

23 Mar 2020 19:45:31
हमीरपुर : पुरातत्व विभाग ने उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के तीन ब्लाकों के ३२ गांव में सर्वे करने के बाद दस हजार पुरानी सभ्यता के कई अवशेष मिलने के बाद ३७ गांवों के मिट्टी के टीलों को खोदने पर रोक लगाने के आदेश दिये है |


पुरातत्व विभाग के क्षेत्राधिकारी ने हमीरपुर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि क्षेत्र के इन टीलों पर पुरातात्विक धरोहरे मौजूद है तथा जिसे निकालकर वृहद स्तर पर शोध कार्य किया जायेगा | बुन्देलखंड के क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी एस के दुबे ने बताया कि पिछले २५ दिनो तक गोहांड, सरीला, राठ ब्लाक में पुरातत्व की पांच सदस्यीय टीम ने सर्वे कर चिकासी, बरौली खरका, चंदवारीडांडा, घुरौली,विलगांव, मंगरौठ, फ्षजगनी, पवई, टीकुर, तुलसीपुरा, जमरा, बागीपुरा, महजौली,खरेहटा, सिगरावन, आदि गावों के सर्वे में हजारो साल पहले के पक्के बर्तन पत्थर का बना एक उपकरण प्राप्त हुआ है |
Powered By Sangraha 9.0