सडक पर उतरकर घंटा नाद करना उचित नहीं : अजीत पवार

    23-Mar-2020
Total Views |
मुंबई/पुणे : कोरोना के खिलाफ लडने वाली राज्य की स्वास्थ्य यंत्रणा, पुलिस प्रशासन और सभी का मन से आभार व्यक्त करता हूं |जनता ने अपने घरों से घंटियां, तालियां बजाकर उनका आभार व्यक्त किया लेकिन जनप्रतिनिधि और जनता का सडक पर उतरकर इकट्ठा होकर घंटा बजाना उचित नहीं था, इन शब्दों में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की |

janata curfew_1 &nbs

सोशल मीडिया के जरिए अजीत पवार ने कहा, जनप्रतिनिधि और मीडिया द्वारा भीड को प्रोत्साहन देना टालना चाहिए. कोरोना के खिलाफ लडने सभी युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन भीड इस उद्देश्य के लिए खतरा पहुंचा रही है. इसलिए मैं आप सबसे अनुरोध करता हूँ कि सडक पर उतरकर भीड न करे |
बता दे की जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को देशवासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर घंटा नाद किया | लेकिन महाराष्ट्र में कुछ अतिउत्साही लोग सडक पर उतरकर आनंदोत्सव मनाते नजर आए | ऐसा करना कोरोना संक्रमण को बढावा देने जैसा है |