मुंबई से आए ५ युवकों को ग्रामीणों ने भेजा हॉस्पिटल

    24-Mar-2020
Total Views |
Carona Amethi_1 &nbs

अमेठी : मुंबई से चलकर रविवार को थाना क्षेत्र के रोहसी बुजुर्ग गांव के पांच युवकों को ग्रामीणों ने अस्पताल से जांच कराने के बाद ही गांव में घुसने की हिदायत दी. ग्रामीणों की सलाह पर पांचों युवक संयुक्त अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों की टीम ने इंफ्रारेड थर्मामीटर से उनका तापमान चेक करते हुए पूछताछ की. इस दौरान दो युवकों को सर्दी जुकाम होने के चलते उन्हें दवा देते हुए १४ दिन तक एकांत में रहकर बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जांच कराने के बाद युवक अपने घर गए. स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव रोहसी बुजुर्ग के दीपक प्रजापति, राहुल प्रजापति, रोहित कुमार प्रजापति, सुमित कुमार प्रजापति व दीपक प्रजापति मुंबई के घाटकोपर में वडा पाव का व्यवसाय करते ह।लशपीं;. मुंबई में भी तेजी से बढ रहे कोरोना के प्रकोप व प्रदेश सरकार की ओर से दुकानें बंद कराने के बाद पांचों युवक शुक्रवार देर रात दादर-वाराणसी एक्सप्रेस से घर के लिए रवाना हो गए.