पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू : CM उद्धव ठाकरे द्वारा घोषणा

    24-Mar-2020
Total Views |
 
प्रत्येक जिले की सीमाएं सील : राज्य में पेशेंट की संख्या बढकर ९७ हुई : पुणे में १६ तथा पिंपरी-चिंचवड  में कुल १२ पेशेंट
 
मुंबई, २३ मार्च (वार्ता, वि.प्र.) कोरोना वायरस के बढते संकट के चलते आखिरकार पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. लॅकडाउन के बावजूद लोगों द्वारा भीडभाड करने से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह निर्णय लिया. कर्फ्यू  की घोषना के साथ राज्य के प्रत्येक शहर की सीमाएं सील कर दी गर्इं. राज्य में कोरोना पेशेंट की संख्या बढकर ९७ हो गई है. पुणे में १६ तथा पिंपरी-चिंचवड में १२ पेंशेट मिले ह।लशपीं;. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- कि लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से बाहर जाने से बाज नहीं आए. खतरे की गंभीरता को देखते हुए सरकार को लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कफ्ङ्र्मू जैसा कडा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पडा, उन्होंने कहा कि मेडिकल, कृषि तथा जीवनावश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी, टै्नसी, र्निशा चलेंगे लेकिन र्निशा में सिङ्र्क १ यात्री ही सफर कर सकेगा. राज्य के सभी पूजा स्थल भी बंद रहेंगे सिङ्र्क पुजारियों को परमिशन रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि लोगों ने नियम का पालन किया होता तो हमें यह कडा फैसला लेने की जरूरत ही नहीं पडती. प्राइवेट कारों पर भी प्रतिबंध रहेगा लेकिन बहुत जरूरी हुआ तो इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. राज्य में अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय उडानों पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि देश कोरोना को लेकर बहुत खतरनाक दौर, से गुजर रहा है, खतरा और बढने से रोकने के लिए हमें सख्त कदम उठाने की जरूरत है. यदि हमने लापरवाही बरती तो दुनिया के कई देश जिस तरह के गंभीर परिणाम भुगत रहे ह।लशपीं; उसी तरह हमें भी भुगतना पडेगा. जनता कर्फ्यू  का ठीक से पालन करने पर हमने लोगों का आभार पहले ही जताया है. टै्नसी से राज्य में प्रवास करते समय ड्राइवर व तीन व्य्िनत व देश में प्रवास करते समय ड्राइवर व २ व्य्िनत ही कार से सफर कर सकते ह।लशपीं;. सभी मेडिकल कॉलेज में बनेगी टेस्टिंग लैब राजेश टोपे ने बताया कि पुणे और मुंबई में भर्ती ५१ लोगों में से एक व्यक्ति पुणे में आईसीयू में है और एक व्यक्ति मुंबई में आईसीयू में है, बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है. प्रदेश के सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी. इस बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण के देश में μकुछ ४७८ मामले हो गए है. प.बंगाल में एक पेशेंट की मौत के साथ देश में मृतकों की संख्या बढकर ९ हो गई है.उच ने यह भी कहा - लॉकडाउन के बावजूद लोग भीड भाड करते रहे, मजबूरी में सरकार को कडा लेकिन जनता के हित में फैसला लेना पडा राज्य के सभी पूजा स्थल बंद लेकिन पुजारियों को परमिशन औरंगाबाद में कोरोना ग्रस्त महिला पूरी तरह ठीक : डिस्चार्ज मिला : मुंबई में १४ तथा सांगली में ४ नए पेशेंट मिले देश में कोरोना संक्रमण के कुल ४७८ मामले : मृतकों की संख्या ९