पिंपरी, २३ मार्च (आ.प्र.) कोरोना नामक संसर्गजन्य बीमारी का फैलाव रोकने हेतु लोगों में जनजागृति करने के लिए बिना टेडंर मंगाये सिधी पद्धति से मकोरोना जनजागृति हेतु १०,००० पोस्टर्स छपवाने का निर्णय लिया गया है|इस पर पिंपरी चिंचवड मनपा १-५० लाख रुपये खर्च करेगी|पिंपरी चिंचवड मनपा क्षेत्र में कोरोना बाधितों की संख्या १२ हो गयी है|इसलिए शहर में दहशत का माहौल बन गया है|