जनजागृति करने के लिए छपेंगे १०,००० पोस्टस
24-Mar-2020
Total Views |
पिंपरी, २३ मार्च (आ.प्र.) कोरोना नामक संसर्गजन्य बीमारी का फैलाव रोकने हेतु लोगों में जनजागृति करने के लिए बिना टेडंर मंगाये सिधी पद्धति से मकोरोना जनजागृति हेतु १०,००० पोस्टर्स छपवाने का निर्णय लिया गया है|इस पर पिंपरी चिंचवड मनपा १-५० लाख रुपये खर्च करेगी|पिंपरी चिंचवड मनपा क्षेत्र में कोरोना बाधितों की संख्या १२ हो गयी है|इसलिए शहर में दहशत का माहौल बन गया है|
मनपा के स्वास्थ्य विभाग की और से कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे ह। तथा विभिन्न तरीकों से जनजागृति की जा रही है|इसके लिए महापौर उषा ढोरे ने कुछ सूचनाएं जारी की ह।|इसके अनुसार १०,००० जनजागृति पोस्टर्स तुरन्त छपवाने की सूचना भंडार विभाग को की गयी है|यह पोस्टर प्रति सैकडा १,४४५ रुपए की दर से आकुडी स्थित विजय qप्रटर्स में छपवाये जायेंगे.