घरों में नहीं आया अखबार, लगातार दूसरे दिन थमी रही मुंबई

24 Mar 2020 15:13:22
लोकल और मेट्रो सेवाएं बंद : मुंबई में कोरोना से संक्रमण के १५ नए मामले सामने आए | मुंबई, २३ मार्च (वि|प्र.) कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद सोमवार को भी मुंबई समेत चार बडे शहरों में सन्नाटा पसरा हुआ है | मुंबई में पीएम मोदी के आह्वान के बाद जनता कफ्र्यू को लोगों का बडा समर्थन मिला है|मुंबई में कोरोना से संक्रमण के १५ नए मामले सामने आए ह।|इसके अलावा पुणे में एक केस सामने आया है|कोरोना के तमाम केसों के सामने आने के बीच मुंबई शहर एक अभूतपूर्व लॉकडाउन की स्थिति में दिखाई दे रहा है|




सोमवार को भी मुंबई लोकल की सर्विसेज बंद ह। और सडकों पर भी कोई विशेष मूवमेंट नहीं दिख रही है|मुंबई में सोमवार को अधिकतर घरों में अखबार नहीं पहुंचे|हॉकर्स के अखबार पहुंचाने से इनकार करने के बाद सोमवार को घरों में अखबार नहीं पहुंचे ह।|माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में भी न्यूज पेपर हॉकर्स अखबार पहुंचाने से इनकार कर सकते ह।, हालांकि सोमवार को असोसिएशन के सदस्यों ने इस मुद्दे पर एक बडी बैठक बुलाई है, जिसमें अखबारों की सप्लाई पर फैसला हो सकता है| 




बीएमसी की ओर से कुछ प्राइवेट फर्म्स को सँपल इकट्ठा करने का काम सौंपा गया है| यह सभी फर्म्स आम लोगों के घर से सँपल इकट्ठा कर इसे कस्तूरबा गांधी अस्पताल में जांच के लिए भेजेगी.मुंबई में लॉकडाउन के बीच तमाम इलाकों में सामाजिक संगठनों के लोग उन लोगों की मदद करते दिख रहे ह। जो कि शहर में दिहाडी मजदूरी करते है|गरीबों के इलाकों में रविवार को कई संस्थाओं के लोग बस्तियों में काम करने वाले दैनिक कामगारों के लिए खाने का सामान, हँडवॉश और जरूरी चीजें लेकर पहुंचे |
Powered By Sangraha 9.0