नासिक में बंद हुई नोटों की छपाइ

    24-Mar-2020
Total Views |
Currency_1  H x
 

नासिक : कोरोना महामारी से बचने के लिए आधे से ज्यादा हिंदुस्तान लॉक डाउन है. कोरोना का असर नासिक करेंसी नोट प्रेस पर पडा है. सभी लोगों से कम से कम नोटों के यूज करने की अपील की जा रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि नोट की बजाय लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें. कोरोना से दिन पर दिन ख़राब हो रहे हालात को देखते हुए नासिक करेंसी नोट प्रेस ने ३१ मार्च तक कामकाज बंद करने का फैसला किया है. करेंसी नोट प्रेस के यूनियन लीडर जगदीश गोडसे ने कहा कि हमने छपाई का ९९ फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है. उन्होंने बताया कि छपाई का काम २० मार्च को ही पूरा किया जा चुका है. इसलिए हमने मिलकर यह फैसला किया है कि छपाई का काम अब ३१ मार्च तक बंद रहेगा. बता दें कि पब्लिक सेक्टर के मुल्क के सबसे बडे बैंक ने भी ट्वीट कर लोगों से कैश के इस्तेमाल से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग नोट गिनते समय थूक का इस्तेमाल करते हैं, ये रिस्क उतना ही बडा रिस्क है.