पुणे-दिल्ली फ्लाइट में पैसेंजर के छींकते ही खिडकी से कूद कर भागा पायलट

    24-Mar-2020
Total Views |

मुंबई, २३ मार्च (वि|प्र|) : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मची तबाही को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौन बन गया है| किसी भी व्यक्ति की एक छींक और खांसी से अन्य व्यक्ति सहम जाता है, ऐसा ही कुछ नजारा एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में देखने को मिला| प्लेन में एक यात्री के छींकते ही पायलट कुछ देखे सुने बिना ही कॉकपिट के इमरजेंसी गेट यानी खिडकी से भाग निकला|


Pilot_1  H x W:


इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है| दरअसल यह पूरी घटना एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट ख५-७३२ की है| प्लेन के अंदर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पता चला कि फ्लाइट में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज भी मौजूद है| एक यात्री ने छींका और फ्लाइट लँड होते ही पायलट कॉकपिट के इमरजेंसी गेट से ही भाग निकला| जानकारी के मुताबिक, प्लेन में बाकी क्रू मेंबर्स ने सारे यात्रियों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला औरसिर्फ संदिग्ध यात्री के लिए अगला दरवाजा खोला गया|


इसके बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई जिनमें सबकी रिपोट निगेटिव आई| एयर एशिया के प्रवक्ता ने बताया पहली पंक्ति में बैठे पैसेंजर के कारण २० मार्च को पुणे-दिल्ली की फ्लाइट में ऐसा मामला सामने आया है| एयर एशिया ने बताया, पूरे प्लेन में एंटी इन्फेक्शन लिक्विड का छिडकाव किया गया| हमारा चालक दल इस तरह की कठिन परिस्थिति में प्रोफेशनल तरीके से काम करता है| इसके लिए वे प्रशिक्षित किए गए है| उन्होंने इस विषम परिस्थिति में भी धैर्य से काम लिया इसके लिए भी हमें उन पर गर्व है|