औरंगाबाद, २३ मार्च (वि. प्र.) औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में सोमवार की सुबह दो कौओं की अचानक मौत हो गई. कोट परिसर में स्थित मुख्य मंदिर के ठीक सामने एक कौआ अचानक गिरा और तत्काल उसकी मौत हो गई. थोडी दूरी पर एक अन्य कौआ भी अचानक ऊपर से गिर पडा और उसकी भी मौत हो गई्. इसके बाद यहां हडकंप मच गया. अधिवक्ता और अन्य लोगों की भीड लग गई. इसकी सूचना न्यायिक अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी दी गई. लोगों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताते हुए इसकी सूचना दी है. जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले में कुछ दिन पहले एक जगह पर भी दो तीन कौओं की मौत हो चुकी है. सदर अस्पताल के सामने डॉक्टर्स क्वाटर में दो-तीन कौए मर गए थे. हालांकि इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई थी. यहां रहने वाले डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उनके आवास की छत पर कौए मरे हुए थे. उन्हें लगा कि यह साधारण बात होगी, इसलिए उन्होंने किसी को नहीं बताया. दूसरे जिलों में बर्ड फ्लू के बारे में सूचना आने के बाद यहां भी लोगों में दहशत है. औरंगाबाद कोट में मौजूद अधिवक्ता मनोज तिवारी ने कहा कि अचानक ही दोनों कौए गिरे और उनकी मौत हो गई्. इसे साधारण रूप से नहीं लिया जा सकता है.