कोहली सुपरस्टार हैं, उन्हें खाली स्टेडिय में खेलते देखना दिलचस्प होगा : लियोन

    17-Apr-2020
Total Views |

कोहली_1  H x W: 
 
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि कोहली को खाली स्टेडियम में खेलते देखना दिलचस्प होगा. भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. दौरे पर चार टेस्ट होने हैं.. कोरोना वायरस के कारण सीरीज बिना दर्शकों के हो सकती है. लियोन ने कहा, ममकोहली किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बैठाने में माहिर हैं.. लेकिन म।लशपीं; स्टार्क से बात कर रहा था. अगर हम दर्शकों के बिना खेलते हैं. तो विराट को खाली सीटों में जान भरने की कोशिश करते हुए देखना दिलचस्प होगा.फफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ८६ टेस्ट में ७२४०, २४८ वनडे में ११८६७ और ८१ टी-२० में २७९४ रन बनाए हैं.. लियोन भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर उत्साहित हैं..
 
उन्होंने कहा, मम।लशपीं; भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्साहित हूं. यह एशेज की ही तरह बडी सीरीज होती है. भारत वल्र्ड क्रिकेट की महाशक्ति है और उनका यहां खेलना शानदार होगा. लियोन को अब भी उम्मीद है कि यह सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी. उन्होंने कहा, दर्शकों के सामने खेलना या दर्शकों के बिना खेलना यह हमारे नियंत्रण में नहीं है. हमें दुनिया भर के डॉक्टर की सलाह माननी होगी.