शहरवासियों द्वारा कोरोना के खिलाफ ममी पिंपरी-चिंचवड मुहिम शुरू

02 Apr 2020 17:26:56
 

 
 
कोरोना को लेकर जनता में अब अच्छी जनजागृति होने लगी है. इसके तहत कुछ संगठन घर से ही पहल कर रहे ह। इसी के एक भाग के रूप में कोरोना के खिलाफ शहर में ममी पिंपरी-चिंचवडकर मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत मप्रशासन का सहयोग करेंगे, कोरोना को सीमा से बाहर करेंगेफ के टैगलाइन के साथ लोगों को जागृत किया जा रहा है. पिंपरी-चिंचवड शहर सहित राज्य व देशभर में कोरोना की वजह से दहशत का वातावरण है. लॉकडाउन, संचारबंदी के कारण नागरिकों को घर में रहना पड रहा है. सभी से दूर रहने और सतर्कता बरतने का हर किसी ने पालन किया तो कोरोना का प्रभाव नहीं बढेगा. इस संबंध में सरकार और मनपा द्वारा भी जनजागृति की जा रही है. शुरुआत में कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया गया. अब इस संक्रमण को गंभीरता से लिया जा रहा है. घर में ही रहकर खुद का ध्यान रखा जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिये एक- दूसरे से बात की जा रही है. इसके मद्देनजर शहर के कुछ लोगों ने घर में ही रहकर ममी पिंपरी-चिंचवड नाम से सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की गई है. प्रशासन को सहयोग करने, कोरोना को सीमा से बाहर भगाने का संदेश वायरल किया जा रहा है. शहर के अधिकांश नागरिकों तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है. इस मुहिम की प्रशंसा हो रही है. इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
 
Powered By Sangraha 9.0