सबसे अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन रोहित शर्मा के पास : वसीम जाफर

03 Apr 2020 11:45:11


१९ बार टीम की कप्तानी की : १५ बार जीत
 
वसीम जाफर ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है. जाफर ने टीम इंडिया के लिए कुल ३१ टेस्ट मैच खेले ह।लशपीं;, इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही उनका करियर शानदार ना रहा हो, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके जैसा सलामी बल्लेबाज शायद ही कोई हुआ हो आजतक. जाफर ने हाल में ट्विटर पर अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बडी बात कही.

जाफर का मानना है कि मौजूदा समय में अगर सभी क्रिकेटरों को देखा जाए तो सबसे अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन वसीम जाफर के पास ही है. उनका मानना है कि मौजूदा खिलािडयों में से भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास खेल की सबसे अच्छी समझ है. रोहित की कप्तानी की पहले भी काफी तारीफ होती रही है. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैम्पियन बनाया है. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो कप्तान विराट के साथ मैच के दौरान रणनीति बनाते नजर आ जाते है। जाफर ने यह बात ट्विटर पर सवाल के जवाब में कही. जाफर और रोहित मुंबई के लिए एक साथ क्रिकेट खेल चुके है। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. वो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी भी अच्छे से करते आए है। वनडे में रोहित ने १० बार टीम की कप्तानी की है, जिसमें से आठ बार वो जीतने में सफल रहे है। टी-२० में रोहित ने १९ बार टीम की कप्तानी की है और १५ बार जीत हासिल की है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0