खतरनाक कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टर ठहरेंगे इन फाइव स्टार होटलों में

03 Apr 2020 14:30:08


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने चार लक्जरी होटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने का फैसला किया है. यहां कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल और पारामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया जाएगा.
 
लखनऊ प्रशासन ने इसके लिए हयात, मैरियट, पिकाडिली और लेमन ट्री होटल का चयन किया है. होटल हयात और मैरियट राम मनोहर लोहिया अस्पताल और पिकाडिली और लेमन ट्री संजय गांधी मेडिकल साइंसेज के स्टाफ के लिए चिन्हित किया गया है. इन दोनों चिकित्सा संस्थानों ने सरकार से स्टाफ के लिए क्वारंटाइन सेंटर की मांग की थी.
 
इस बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और अवध शिल्प ग्राम को प्रवासी मजदूरों के ठहरने के लिए अधिगृहीत किया गया है. उधर, केजीएमयू में डॉक्टरों को परिसर में ही रूकने का इंतजाम किया गया है. इससे डॉक्टर व कर्मचारियों में नाराजगी है. कर्मचारियों ने केजीएमयू में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि डॉक्टर व कर्मचारियों के भोजन में भेदभाव बरता जा रहा है.
Powered By Sangraha 9.0