देश के ३० राज्यों में संक्रमण के २५२७ मामलेः मृतक संख्या ६८

    03-Apr-2020
Total Views |
 

corona_1  H x W 
 
देश के ३० राज्यों में कोरोना फैल गया है. संक्रमण के अब तक २५२७ मामले सामने आए ह।लशपीं;. पिछले २४ घंटों में ३२८ केसेस आने से चिंता बढ गई है. मृतकों की संख्या बढकर ६८ हो गई है. इस बीच दुनिया में वायरस की जकड में आने से ४९ हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पूरे विश्व में ९ लाख ५० हजार लोग संक्रमित बताए गए है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकडा २००० के करीब पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या बढकर ६८ हो गई्. कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के लिहाज से एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढोतरी दर्ज की गई है और ३२८ मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकडों के मुताबिक, कोविड-१९ के १,६४९ रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि १५१ लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके है। अपडेट किए गए आंकडों के मुताबिक, मौत के तीन मामले नए ह।लशपीं;, जिनमें एक मौत पश्चिम बंगाल में और दो उत्तर प्रदेश में हुई है। हालांकि, कई राज्यों के बाद में आए आंकडों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या १९०० पार हो गई है. वहीं, विभिन्न राज्यों में प्रशासन ने कोविड-१९ के सबसे बडे हॉटस्पॉट बनकर उभरे दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तब्लीगी जमात के आयोजन में शिरकत करने वाले ६,००० से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली है.