दिव्यांगों को सहेजकर रखती है रोबोटिक चेयर और आम

03 Apr 2020 12:37:42

 
प्लेट में से नाश्ता उठाकर मुंह में डालती यह रोबोटिक आर्म कनाडा के रिहेबिलिटेशन इ्नयूपमेंटस ए्नसपो में प्रदर्शित की गई है. यह है.  हैंड्स फ्री इटिंग टूल के तौर पर काम करती है. चार अलग-अलग बाउल में से भी खाने की वस्तुएं उठा सकती है. ए्नसपो में रिहेब चेयर, बेड, लिफ्ट और रोबोटिक टूल्स पेश किए गए है. आयोजक बताते है.कि हेल्थकेयर में टे्ननोलॉजी के इस्तेमाल से दिव्यांग लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है. 

यह ऑफरोड व्हीलचेयर है, इसमें रोबोटिक आर्म है. इससे ऊंची-नीची सतह पर आराम से जा सकते है.
यह मिड व्हील ड्राइव चेयर है. यह जमीन से ४ फिट ऊंचाई पर ले जाकर पीछे की ओर झुका देती है. आर्म दिव्यांगों को संभालकर रखती है. आर्म रेस्ट में स्माटफोन जोड सकते है. ताकि संगीत सुन सकें. लेग रेस्ट भी है. ताकि शरीर को आराम मिल सके.
Powered By Sangraha 9.0