शहर में हर दिन कोरोना का कहर बढता जा रहा है. शहर में बुधवार को करीब १५२ नये कोरोना मरीज मिले जबकि अब तक सबसे अधिक १४ लोगों की मौत भी दर्ज की गई. एक ही दिन में कोरोना से मौत का पुणे में अब तक का यह सबसे बडा आंकडा है. फिलहाल गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या १६५ तक पहुंच गई है. बुधवार को ११३ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज देकर घर भेज दिया गया. यह संतोषजनक खबर है. अब तक २२१ लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे शहर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या सैकडे में बढने लगी है. प्रशासन ने संदिग्ध मरीजों के स।लशपीं;पल की जांच बढा दी है जिसकी वजह से संक्रमितों की संख्या बढ रही है.
इसके बावजूद मौत का आंकडा तेजी से बढना चिंताजनक है. बुधवार को शहर में १५०७ संदिग्धों के स।लशपीं;पल जांच के लिए भेजे गए. इससे पहले भेजे गए स।लशपीं;पल की जांच रिपोट बुधवार को प्राप्त हुई. इनमें १५२ संदिग्धों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इस तरह से शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ३,८९९ तक पहुंच गई है. दूसरी तरफ संतोषजनक खबर ये है कि अब तक विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज करा रहे ११३ लोग कोरोना मु्नत होकर घर जा चुके हैं.. इस तरह से पुणे में अब तक २०२३ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.. मौजूदा समय में १६५६ मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से १६५ की हालत चिंताजनक है. जबकि ४३ को वेंटिलेटर पर रखा गया है. यह जानकारी मनपा प्रशासन ने दी. बुधवार को मनपा द्वारा दर्ज किए गए मृतकों में दो की मौत १८ तारीख, ७ व्य्िनत की मौत १९ तारीख को और ५ मरीज की मौत बुधवार २० मई को हुई है. इनमें पर्वती के लक्ष्मीनगर में महात्मा फुले कॉलोनी और कल्याणीनगर के पुरुष की मौत १८ मई को हुई.
कम्प के शिवाजी मार्केट, मंगलार पेठ, येरवडा, क।लशपीं;प के भीमपुरा, जनता कॉलोनी, चंदननगर, मगरपट्टा और गुलटेकडी के पुरुषों की १९ मई को मौत हुई. जबकि जनता कॉलोनी के ५७ वर्षीय पुरुष, पर्वती के ५० वर्षीय महिला, कोथरूड के शास्त्रीनगर की ७६ वर्षीय महिला, ताडीवाला रोड के ८० वर्षीय पुरुष और शिरूर तहसील के कोरेगांव के ६९ वर्षीय महिला की बुधवार २० मई को इलाज के दौरान मौत हो गई.