समाचार-पत्रों के वितरण को लेकर जल्द फैसला करेंगे : उद्धव ठाकर

AajKaAanad    21-May-2020
Total Views |
 
टॉप_4  H x W: 0
 
लॉकडाउन के चौथे चरण में हमने रेड जोन छोडकर राज्य के शेष क्षेत्र में हम कुछ पैमाने पर उद्योग-व्यवसाय और अन्य अन्य व्यवहार शुरू किए हैं.. समाचार पत्र दैनंदिन आवश्यकता है. इन दिनों कोरोना के डर से समाचार-पत्रों को घर-घर जाकर वितरण करना हमने बंद रखा हुआ है, यह अस्थायी है. इस पर हालातों को देखते हुए जल्द ही कोई रास्ता निकालेंगे, यह आश्वासन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दिया.
 
वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा मुंबई के समाचार-पत्र वितरकों से संवाद साधने के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना स्वास्थ्य विषयक आपातकाल होने की बात कहते हुए कहा कि समाचार-पत्र वितरण पर बंधन भले ही आए हों, लेकिन इस पर जल्द ही कोई रास्ता निकाला जाएगा. इस दौरान वितरकों ने भी मुंबई की सोसायटियों में कोरोना संक्रमण के कारण समाचार-पत्र लेने के लिए लोगों की तैयारी नहीं होने, इसलिए सुरक्षित दूरी रखकर स्टॉल पर बिक्री करने की बात कही. इस कॉन्फ्रेंस में बाजीराव दांगट, पराग दांगट, संजय तेलंग, सागर गोडहरे, विजय शुक्ला, दीपक शिंदे, प्रज्ञा, प्रतीक (वितरक) शामिल हुए थे.