प्रयोगशालाओं में सैंपल टेस्टिंग की क्षमता बढाई जाए : मुरलीधर मोहोल

21 May 2020 12:22:20
 
 
corona_1  H x W
 
मनपा ने कंटेन्मेंट जोन और आइसोलेशन सेंटर में कोरोना स।लशपीं;पल लेने की संख्या ५०० से १५०० तक बढा दी है. लेकिन लैब में इतनी बडी संख्या में सैम्पल के जांचने की क्षमता नहीं होने से नई परेशानी सामने आई है. राज्य सरकार से कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्राइवेट लैब्स को अपने कब्जे में लेकर स।लशपीं;पल जांच की क्षमता बढाने की मांग महापौर मुरलीधर मोहोल ने मंगलावार को की. उन्होंने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और पालकमंत्री से अपील की है. शहर के कंटेन्मेंट μजोन के साथ अन्य कुछ क्षेत्रों में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
 
. मनपा और सरकारी हॉस्पिटल में स।लशपीं;पल लेने की संख्या बढने से मरीजों की संख्या भी बढ रही है. पिछले सप्ताह भर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों के सैम्पल लेने की संख्या डेढ हजार तक पहुंच गई है. इससे पहले तक हर दिन ५०० लोगों के ही सैम्पल लिए जाते थे. शहर में सरकारी लैब एनआईवी के साथ प्राइवेट लैब्स में स।लशपीं;पल की जांच करके उसी दिन या दूसरे दिन सुबह रिपोट दी जाती है. लेकिन पिछले कई दिनों  सैम्पल की संख्या डेढ हजार तक बढा दी गई है. इस टेस्ट में संदिग्ध पॉजिटिव मिले मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों को ्नवारंटाइन करके उसका स।लशपीं;पल जांच के लिए लेना होता है, लेकिन सैम्पल बढने के बाद भी लैब से रिपोट मिलने में एक से दो दिन का व्नत लग रहा है. ऐसे में कोई व्य्िनत पॉजिटिव हो तो दो दिनों में उसके जरिये कई लोगों तक संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है. एनआईवी में जिले, पश्चिम महाराष्ट्र और अन्य जिलों से स।लशपीं;पल जांच के लिए आ रहे हैं.. एनआईवी ने कहा है कि इतनी बडी संख्या में आ रहे स।लशपीं;पल्स की जांच की सुविधा नहीं है. इसकी वजह से द्निकतें हो रही हैं.. शहर के प्राइवेट लैब्स और प्रयोगशालाओं के स।लशपीं;पल की जांच की क्षमता बढाने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री और पालकमंत्री अजीत पवार और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से किए जाने की जानकारी महापौर मुरलीधर मोहोल ने दी है.
 
Powered By Sangraha 9.0