पुणे से जम्मू कश्मीर के एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी और नागरिक रवाना : कलेक्टर

21 May 2020 11:16:48
 
xza_1  H x W: 0
 
पुणे में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के एक हजार से ज्यादा नागरिकों को उनके राज्य में भेजा गया. राज्य सरकार की ओर से कलेक्टर नवलकिशोर राम द्वारा जम्मू-कश्मीर सरकार से लगातार संपर्क कर इन नागरिकों को उनके घर जाने की परमिशन मिली. हाल ही में इन १ हजार २७ नागरिकों को विशेष ट्रेन से भेजा गया. लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थी और नागरिक फंसे हुए थे. इन नागरिकों को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा जारी की गए निर्देशों और शर्तों की पूर्ति करने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर नवलकिशोर राम द्वारा प्रयास किए गए. पुणे जिले के साथ ही कोल्हापुर, सोलापुर, नंदुरबार, अहमदनगर, भिवंडी, रायगढ आदि जिलों में रहने वाले विद्यार्थियों और नागरिकों का समावेश है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अन्य सावधानियों के साथ इन्हें बस में बैठाया गया तथा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. इस कार्य का पूरा समन्वय उपजिलाधिकारी तथा समन्वय अधिकारी नीता qशदे के मार्गदर्शन में पुणे शहर की तहसीलदार तृप्ति कोलते-पाटिल व तहसीलदार विवेक जाधव ने किया. इन विद्यार्थियों और नागरिकों को रेलवे से रवाना करने के पूर्व भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था सरहद संस्था के अध्यक्ष संजय नहार ने किया.
 
Powered By Sangraha 9.0