भारी तबाही : हजारों करोड का नुकसान : बंगाल और उडीसा में राहत काङ्र्म बना चुनौती
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान भारी कोहराम बरपाया है. इसके कारण अब तक ७५ लोगों की मौत की खबर है. तूफान की वजह से भारी तबाही हुई है. हजारों करोड रुपए का नुकसान हुआ है. कोरोना संक्रमण के बीच राहत काङ्र्म में काफी चुनौती का सामना करना पड रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते राहत काङ्र्मों में काफी द्निकतें सामने आ रही हैं.. कोलकाता एयरपोट पानी में डूब गया है. कई लोग अभी भी लापता हैं.. इसके चलते मृतकों की संख्या बढने की आशंका बनी हुई है. इस तूफान का कई मछुआरे भी शिकार हुए हैं.. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, बर्बादी का ऐसा मंजर हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- प्रभावितों की मदद में कोई कसर नहीं छोडेंगे. प. बंगाल और उडीसा में भारी तबाही मचाने के बाद तूफान अम्मान कमजोर पड गया है.
विस्तार से प्राप्त समाचार के मुताबिक पश्चिम बंगाल और उडीसा में बुधवार को तबाही मचाने के बाद भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान अब धीमा पडने लगा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तूफान की वजह से बंगाल में ७५ लोगों की मौत हुई है और हजारों करोड रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य में ५५०० घर तबाह हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान २७ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढा है. इसके और कमजोर होने का अनुमान है.प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- बंगाल में तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें देखीं. पूरा देश मजबूती के साथ बंगाल के साथ खडा है.
राज्य के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं्. प्रभावितों की मदद में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचार्व कार्य और हालात सुधारने के लिए बुधवार को कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने उडीसा और पश्चिम बंगाल के अफसरों से इस बाबत जानकारी हासिल की. गृह मंत्रालय के अफसरों को निर्देश दिए हैं. कि वह दोनों प्रदेशों के सरकार के संपर्क में रहें. किसी भी तरह की जरूरत पडने पर मदद करें. यह भी तय हुआ कि जल्द ही गृह मंत्रालय की एक टीम दोनों प्रदेशों का दौरा करेगी और तूफान से होने वाले नुकसान का आकलन करेगी.
तूफान की वजह से असम, मेघालय में हल्की बारिश और ३०-५० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. तूफान की वजह से बुधवार को पश्चिम बंगाल में हवा की रफ्तार १९० किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी. तूफान बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे कोलकाता पहुंचा. शाम साढे सात बजे हवा की रफ्तार धीमी हुई. इन ५ घंटों में तूफान काफी तबाही मचा चुका था. तूफान आने से पहले ही ६.६ लाख लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिए गए थे. बंगाल में पिछले तीन दिन में ५ लाख लोग तटीय इलाकों से हटाकर शेल्टर होम पहुंचा दिए थे. उडीसा में १.६ लाख लोग रेस्क्यू किए गए.