गुरुवार को स्थानीय १२ तथा एक मुंबई निवासी संदिग्ध पेशेंट कोरोना पॉजिटिव
पिंपरी-चिंचवड में अब तक पाए गए कोरोना पेशेंट्स की संख्या ढाई सौ से ज्यादा हो गई है. चिंचवड स्टेशन, दिघी में गुरुवार को सात नए पेशेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही सुबह पिंपले सौदागर, दिघी, वाल्हेकरवाडी एवं पिंपरी आदि परिसरों के पांच तथा एक मुंबई निवासी मगर मनपा हॉस्पिटल में उपचार करवा रहे एक पेशेंट सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
चिकित्सा विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार की दोपहर प्राप्त रिपोट के अनुसार चिंचवड स्टेशन व दिघी के सात संदिग्ध पेशेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में २३ वव ४५ वर्षीय पुरुष तथा १२, २७, ३२, ३२ व ३१ वर्षीय महिलाएं शामिल हैं.. फिलहाल मनपा हॉस्पिटल में ८७ एक्टिव पेशेंट्स का उपचार चल रहा है. शहर के कोरोना पॉजिटिव पाए गए २५२ में से १५२ इस बीमारी से पूरी तरह मु्नत हो चुके हैं.. पेशेंट्स का मनपा क्षेत्र एवं उससे बाहर स्थित हॉस्पिटल्स में उपचार किया जा रहा है. इस बीमारी से अब तक शहर के सात तथा अन्य जगहों के मगर मनपा हॉस्पिटल में भर्ती ९ सहित १६ पेशेंट्स की मौत हो चुकी है.