स्पेन में लोग लॉकडाउन के खिलाफ सडकों पर उतर

AajKaAanad    22-May-2020
Total Views |
 
टॉप_1  H x W: 0
 
भारी नाराजगी : सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बर्तन मांजकर जताया अपना गुस्सा
 
लॉकडाउन के चलते अब लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं.. गत दिन स्पेन में लोग सडकों पर उतर आए. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन किया. घरों के बर्तन भांज कर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया. दुनिया में संक्रमितों की संख्या ५१ लाख से ज्यादा हो गई तथा मृतकों की संख्या ३ लाख ३० हजार के पार चली गई है. एचआईवी पर रिसर्च करने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक विलियम हेसलटाइन ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन इतनी जल्दी नहीं बनने वाला. वे इसका इंतजार नहीं करना चाहेंगे. वहीं, रूस में एक दिन में संक्रमण के ८८४९ केस मिले हैं.. इसके साथ ही यहां ३ लाख १७ हजार से ज्यादा केस हो गए.
 
स्पेन में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन
 
स्पेन में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन बढाने के विरोध में लोग सडकों पर उतर आए. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने लॉकडाउन को अगले दो हफ्ते तक बढाने का ऐलान किया है. उन्होंने संसद में भी इसके प्रस्ताव की मंजूरी ली है. मैड्रिड में नाराज लोगों ने देश के राष्ट्रीय ध्वज के साथ सडकों पर रैलियां निकालीं. वहीं लोगों ने घरेलू बर्तन बजाकर भी विरोध जताया.
 
रूस : ३०९९ मौतें
 
रूस में २४ घंटे में संक्रमण के ८८४९ मामले सामने आए हैं. और १२७ लोगों की जान गई है. पिछले दिन के मुकाबले मामले बढे हैं.. बुधवार को यहां ८७६४ केस सामने आए थे.