कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत का चार इमली स्थित बी-१६ बंगले को खाली कराने संपदा संचालनालय का स्टाफ पहुंचा है. हालांकि, यहां ताला लगा होने के कारण नोटिस चस्पा कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि भनोत इस समय जबलपुर में हैं. संपदा संचालनालय की ओर से २ दिन पहले ही कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायकों को बंगले खाली कराने के नोटिस दिए गए थे. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके विधायकों से बंगला खाली कराने की पूरी तैयारी कर ली है. मंत्रिमंडल के विस्तार तक यह बंगले खाली कराने की संभावना है. राज्य सरकार ने कांग्रेस के २२ पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया है.
इसमें उन मंत्रियों का नाम शामिल नहीं है जो भाजपा में शामिल हो गए हैं.