वीवर्क और उबर जैसी कंपनियों में निवेश से सॉफ्ट बैंक को सवा लाख करोड से ज्यादा का नुकसान, अब फंडिंग मिलने में मुश्किल
कोरोना संकट की वजह से जापानी सॉफ्टबैक ग्रुप बडी द्निकत में फंस गया है. स्टाटअप्स में निवेश के लिए तैयार किए गए उसके विजन फंड कारोबार में बीते वित्त वर्ष १.९ लाख करोड येन (१ लाख ३२ हजार करोड रुपए) का नुकसान हुआ. इस नुकसान की बडी वजह वीवर्क और उबर में किया गया निवेश है. ग्रुप ने सोमवार को एक बयान जारी किया है. इसके मुताबिक कंपनी ने मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष में १.३६ लाख करोड येन का परिचालन घाटा और ९६.१६० करोड येन का घाटा दर्ज किया. कंपनी के ३९ साल के इतिहास में अब तक का यह सबसे बएा नुकसान है.
सॉफ्टबैंक के संस्थापक मासायोशी सोन ने १०० बिलियन डॉलर का विजन फंड बनाया दा. हालांकि यह ७५०० करोड डॉलर तक सिमट गया. पिछले साल मई में उबर की निराशाजनक शुरुआत के बाद सितंबर में वीवर्क को नुकसान हीआ था. तब भी सॉफ्टबैंक ने शयरिंग इकोनॉमी के नाम पर बचाव किया था. लेकिन अब कोरोनावायरस के चलत इन कंपनियों को भी खासा नुकसान हुआ है.
अब सोन का कहना है कि स्थिति अत्यधिक खराब है. हमारे द्वारा निवेशित किए गए युनिकॉर्न अचानक आए कोरोना वायरस संकट के कारण गर्त में गिर गए हैं. लेकिन फिर भी उम्मीद है कि उनमें से कुछ जरूर फिर से उठ खडे होंगे. सॉफ्टबैंक ने कहा कि उबर के शेयर की किमत में गिरावट से विजन फंड को ५२० करोड डॉलर का नुकसान हुआ. जबकि वीवर्क की वजह से ४६० करोड डॉलर और बाकी अन्य कंपनियों से ७५० करोड डॉलर का नुकसान हुआ.
ओयो से भु हुआ नुकसान : भारतीय स्टाटअप और अब यूनिकॉर्न ओयो से भी बडे नुकसान की खबर है. ओयो में सॉफ्टबैंक ने लगभग १५० करोड डॉलर का निवेश किया था. इस कंपनी ने पिछले महीने दूसरे देशों में कर्मचारियों को निकाल दिया था. सॉफ्टबैंक ने भारत में फिल्पकाट, ओला, पेटीएम , स्नैपडील, ओयो रूम्स, इन मोबी जैसी कंपनियों और स्टाटअप्स में इन्वेस्ट किया है.
सॉफ्टबैंक के बोड से हटे अलीबाबा के सहसंस्थापक जैक मा
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने सॉफ्टबैंक ग्रुप के बोड से इस्तीफा दे दिया है. वह १३ वर्षों से ग्रुप से जुडे थे. बैंक ने सोमवार के यह जानकारी दी है. भारी कर्ज के बाझ तले सॉफ्टबैंक ने जैक मा के इस्तीफे की वजह नहीं बताई है. हालांकि, कई मीडिया रिपोट में कहा जा रहा है कि सॉफ्टबैंक के साझा उपक्रम वीवर्क के जोखिमपूर्ण निवेश को लेकर जैक मा ने इस्तीफा दिया है. जैक मा ने सॉफ्टबैंक के वित्तीय नतीजों से पहले इस्तीफे की घोषणा की है.