लॉकडाउन के दौरान नवी मुंबई स्थित तलवे वेटलैंड का पानी हुआ गुलाबी

AajKaAanad    22-May-2020
Total Views |
Navi Mumbai Wetland_1&nbs 
 
कोरोना वायरस के चलते देशभर में अब भी लॉकडाउन की स्थिति है. जिसकी वजह से सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. हालांकि, एक तरफ कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है, लेकिन इसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन से प्रकृति को काफी फायदा पहुंच रहा है. देश भर से ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिनमें जानवर शहर की सडकों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
 
वहीं, कुछ समय पहले नवी मुंबई की तस्वीरें सामने आई थीं, जहां सैकडों पिंक फ्लेमिगोज ने तलवे वेटलैंड को अचानक आकर गुलाबी रंग से रंग दिया था. इस पल की तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो गई थीं. दिलचस्प बात ये है, कि तलवे वेटलैंड के एक हिस्से का पानी गहरे गुलाबी रंग का हो गया है, जिससे वहां रहने वाले लोग दंग रह गए हैं. वेटलैंड नवी मुंबई के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में है और यह आजकल गुलाबी रंग का दिख रहा है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी ने बताया कि यह मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए एक अनूठी घटना है. शोधकर्ताओं ने कभी भी मुंबई की खािडयों के साथ ऐसा कुछ नहीं देखा. शोधकर्ताओं और माइक्रोबायोलोजिस्ट ने कहा कि ये गुलाबी रंग रेड एलगल ब्लूम का नतीजा है. इस घटना के पीछे संभावित कारण बढती गर्मी, उमस और पानी का वाष्पीकरण है, इस तरह, वेटलैंड के एक हिस्से को गुलाबी रंग मिला है.