पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ की टुकडी पर आतंकवादियों ने गुरुवार दोपहर हमला किया. इस हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है, तीन घायल हुए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. कश्मीर के कुपवाडा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे. इनमें से दो के नाम जाकिर अहमद भट और आबिद हुसैन वानी हैं. इससे पहले बुधवार को ही बीएसएफ के गश्ती दल पर श्रीनगर में आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादी जवानों के हथियार भी लेकर भाग गए थे. शहीद होने वाले जवानों के नाम राणा मंडोल और जिआउल हक हैं.