तालाब में डूबने से चार लडकियों की मौत

22 May 2020 13:39:10
Madhubani district_1  
 
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से दो जुडवा बहनों समेत चार किशोरियों की मौत हो गई. विशनपुर भंगीडीह गांव की रहने वाली चार किशोरी मिट्टी लाने के लिए तालाब के किनारे गई थीं. एक लडकी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर कर डूबने लगी. उसे बचाने के दौरान तीन अन्य लडकियां भी तालाब में डूब गईं.
 
इस दुर्घटना में चारों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुजीता कुमारी और उसकी जुडवा बहन ज्योति कुमारी (१५), कल्पना कुमारी (१४) व राखी कुमारी (१४) के रूप में की गई है.
 
Powered By Sangraha 9.0