मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से दो जुडवा बहनों समेत चार किशोरियों की मौत हो गई. विशनपुर भंगीडीह गांव की रहने वाली चार किशोरी मिट्टी लाने के लिए तालाब के किनारे गई थीं. एक लडकी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर कर डूबने लगी. उसे बचाने के दौरान तीन अन्य लडकियां भी तालाब में डूब गईं.
इस दुर्घटना में चारों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुजीता कुमारी और उसकी जुडवा बहन ज्योति कुमारी (१५), कल्पना कुमारी (१४) व राखी कुमारी (१४) के रूप में की गई है.