ट्रंप बोले- हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ

22 May 2020 13:39:12
USA President Donald Trum 
 
दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के बढते प्रकोप से इस कदर सहमे हुए हैं. कि उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हाल ही में हुई बैठक में खुद यह दावा किया.
 
विमान कंपनियों के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने कई हफ्तों से अपने चेहरे पर हाथ नहीं फिराया है. मेरे चेहरे को मेरे हाथों के स्पर्श की कमी बहुत खल रही है.'
 
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद ट्रोलर काफी सक्रिय हो गए. वे ट्विटर पर पिछले कुछ हफ्तों में ली गई ट्रंप की तस्वीरें पोस्ट करने लगे. इनमें से एक तस्वीर व्हाइट हाउस में संपन्न बैठक की है, जिसमें ट्रंप अपनी ठोडी को हाथ से आराम देते नजर आ रहे हैं. एक अन्य फोटो में वह अपने चेहरे को छूते दिखाई दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार कह चुके हैं कि वह जर्मोफोब (कीटाणुओं का अत्यधिक भय) से ग्रस्त हैं. इस कारण उनमें साफ-सफाई को लेकर जुनून है.
 
ट्रोल हुए
  • एक बैठक में बोले, चेहरे को हाथों के स्पर्श की कमी बहुत खल रही.
  • ट्रोलर्स ने तस्वीर डाली, ठोडी को हाथ से आराम देते दिख रहे ट्रंप.
Powered By Sangraha 9.0