लॉकडाउन बढाना विनाशकारी और मेडिकल क्राइसिस बढाने वाला : महिंद्रा

AajKaAanad    26-May-2020
Total Views |
 
2_2  H x W: 0 x
 
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद मqहद्रा ने लॉकडाउन बढाए जाने के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने सीधा कह दिया है कि लॉकडाउन बढाते रहना न सिर्फ आर्थिक रूप से विनाशकारी है, बल्कि यह एक और मेडिकल संकट ही खडा कर रहा है. हालांकि, सोमवार को दिए अपने इस बयान के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि नीति निर्धारकों के पास ज्यादा आसान विकल्प नहीं हैं., लेकिन लॉकडाउन बढाते रहने से इसमें कोई सहायता भी नहीं मिलने वाली है.
 
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के जरिए कहा- लॉकडाउन बढाना सिर्फ आर्थिक रूप से ही विनाशकारी नहीं है, जैसा कि म।लशपीं;ने अपने पहले ट्वीट में भी कहा है, बल्कि इससे एक और मेडिकल क्राइसिस पैदा होती है. नीति निर्माताओं के पास आसान विकल्प नहीं हैं., लेकिन लॉकडाउन बढाने से मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा है कि, संख्या (कोरोना वायरस) बढती जाएगी और ऐसे में फोकस फिल्ड हॉस्पिटल बेड और ऑक्सीजन लाइन के विस्तार पर होनी चाहिए. इसमें सेना को अच्छी विशेषज्ञता प्राप्त है.