दुनिया में संक्रमितों का आंकडा ५६ लाख के भी पार

AajKaAanad    27-May-2020
Total Views |
World Corona Update_1&nbs
 
३.४८ लाख से अधिक मौत ने चिंता बढाई : अकेले अमेरिका में १७ लाख से ज्यादा पेशेंट
 
दुनिया में अब तक ५६ लाख ११ हजार ५९९ लोग संक्रमित हैं. २३ लाख ८२ हजार ०९१ लोग ठीक हुए हैं. मौतों का आंकडा ३ लाख ४८ हजार ३३० हो गया है. पाकिस्तान में संक्रमण के मामले बढते रहे तो यहां फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है. देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जफर मिर्जा ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. पाकिस्तान ने इस महीने से लॉकडाउन हटाना शुरू किया था. देश में अब तक ५७ हजार ७०५ लोग संक्रमित हैं, जबकि १,१९७ मौतें हो चुकी हैं. .
 
ब्राजील : २४ घंटे में ८०६ मौतें ब्राजील में २४ घंटे में ८०६ लोगों की मौत हुई है, जबकि १३ हजार ५१ केस सामने आए हैं. देश में अब तक २३ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ तीन लाख ७६ हजार से ज्यादा संक्रमित हैं. यहां हर दिन होने वाली मौतों की संख्या पहली बार अमेरिका से ज्यादा है.
 
अमेरिका : ९९,८०५ मौतें अमेरिका में हर दिन होने वाली मौतों में कमी आ रही है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, सोमवार को यहां ५३२ लोगों की जान गई है. देश में अब मरने वालों की संख्या ९९ हजार ८०५ हो चुकी है. वहीं, एक दिन में करीब १९ हजार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण का आंकडा १७ लाख ६ हजार २२६ हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प २३ मई को लॉकडाउन लागू होने के ७५ दिन बाद गोल्फ खेलने पहुंचे थे. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. वे लगातार दूसरे दिन भी गोल्फ खेलने गए. इसका लोगों ने जमकर विरोध किया. गोल्फ क्लब के बाहर कुछ लोग तख्तियां लेकर खडे थे. इन पर लिखा था- १ लाख लोग मारे गए हैं. हमें चिंता है. क्या आपको चिंता है? ट्रम्प ने अपना बचाव करते हुए ट्वीट कर कहा- बाहर निकलने के लिए या थोडा एक्सरसाइज करने के लिए म।लशपीं; हर वीकेंड पर गोल्फ खेलता हूं. फर्जी और भ्रष्टाचारी न्यूज ने इसको ऐसे दिखाया जिससे यह पाप की तरह लगने लगा.
 
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में २४ घंटे में १ लाख २ हजार ७९० संक्रमित मिले हैं, जबकि ४३८० लोगों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण का कुल आंकडा ५० लाख से ज्यादा हो गया है, जबकि तीन लाख ४२ हजार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, डब्ल्यूएचओ ने सुरक्षा कारणों के चलते संक्रमण के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के ट्रायल पर रोक लगा दी है. संस्था ने कहा कि लांसेट की रिपोट में कहा गया है कि इलाज करा रहे लोगों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल से मौतों की आशंका बढी हुई नजर आई है.
 
क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर ४ महीने की जेल
दक्षिण कोरिया में एक युवक को क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर ४ महीने जेल की सजा सुनाई गई है. युवक क्वारंटाइन का समय पूरा होने से २ दिन पहले बाहर जाते हुए पकडा गया था. साथ ही सरकार नाइट क्लबों से जुडे संक्रमण के मामले बढने के बाद नियमों को और सख्त करने का विचार कर रही है.