मजदूरों को भेजने के लिए महाराष्ट्र को १४५ ट्रेनें दीं

27 May 2020 14:04:24
Railway Transport_1  
 
महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर २ दिन से रेल मंत्री पीयूष गोयल और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच ट्विटर वार जारी है. गोयल ने मंगलवार को उद्धव सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, रेलवे के कर्मचारियों ने पूरी रात मेहनत की. हमने महाराष्ट्र को १४५ ट्रेनें दीं.
 
हर ट्रेन के बारे में सरकार को जानकारी दी. शाम ५ बजे तक ७४ ट्रेनें रवाना होनी थीं. लेकिन, दोपहर १२.३० तक कोई यात्री ही नहीं बैठा. इन ७४ में से सिर्फ २४ ट्रेनों के लिए सरकार यात्री उपलब्ध करा पाई. ५० ट्रेनें अब भी महाराष्ट्र में खडी हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0