पीएम मोदी और सीएम योगी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर अलका लांबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

AajKaAanad    27-May-2020
Total Views |
Alka Lamba_1  H 
 
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा पर एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. अलका लांबा के खिलाफ यह एफआईआर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा की तहरीर पर दर्ज की गई है.
 
प्रीति वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने २५ मई को पीएम और सीएम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक ट्वीट किया था. अलका लांबा के इस ट्वीट से उन पर प्रतिकूल असर पड रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
 
गौरतलब है कि उन्नाव के रेप कांड के दोषी और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने भी अलका लांबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. ऐश्वर्या ने अलका लांबा पर भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए उन्नाव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.