विमान से आने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग हो क्वारंटाइन और सील एंड हेल्प की सुविधा २४ घंटे

AajKaAanad    27-May-2020
Total Views |
 

xza_1  H x W: 0 
 
देश में घरेलू विमान सेवाएं शुरु होने के बाद तीन दिनों में १८ प्लेन पुणे आए. यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व होम क्वारंटाइन सील एंड हेल्प की सुविधा २४ घंटे शुरु की गई. यह जानकारी कलेक्टर नवलकिशोर राम ने दी. पुणे में सोमवार को ११ प्लेन से ८२३ यात्री आए तथा मंगलवार को ८ प्लेन से ३४४ यात्री इस तरह कुल ११७६ यात्री पुणे आए. इन यात्रियों के लिए मनपा की ओर से थर्मल स्क्रीqनग व अन्य सुविधाएं २४ घंटे उपलब्ध कराई गईं हैं.. पुणे एयरपोट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए कार्रवाई के बारे में उद्यान अधीक्षक अशोक घोरपडे और प्रभारी सहायक जनसंपर्क अधिकारी योगेंद्र हेंद्रे की नियुक्ति की गई है. वे प्रोटोकॉल विभाग के उपजिलाधिकारी अमृत नाटेकर के संपर्क में रहते हैं. तथा की गई कार्रवाई के बारे में रिपोट अमृत नाटेकर का पेश करते ह