भोसरी-दिघी रेड जोन से बाहर, तलवडे हॉटस्पॉट

04 May 2020 10:52:47
 
 
पिंपरी-चिंचवड के आठ प्रभागों में से मअफ (भेलचौक प्राधिकरण) एवं मबफ (चिंचवड) प्रभाग कोरोना से मु्नत हैं.. तलवडे-रूपीनगर के समावेश वाला मफफ (पांजरपोल भोसरी) प्रभाग हॉटस्पॉट कायम है तथा भोसरी-दिघी के समावेश वाला मईफ (निगडी) प्रभाग मरेड जोनफ से बाहर आकर मऑरेंज जोनफ बन चुका है. शहर में कई दिनों बाद १ मई को एक भी नया पेशेंट न पाए जाने से शहरवासियों को राहत मिली. साथ ही पिछले चार दिनों में दस पेशेंट कोरोनामु्नत होकर घर वापस लौट चुके हैं.. हाल में ही प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार शहर के आठ में से दो प्रभाग कोरोनामु्नत हो चुके हैं.. इनमें संभाजीनग एवं आकुडी-प्राधिकरण के समावेश वाला मअफ प्रभाग तथा रावेत एवं चिंचवड के समावेश वाला मबफ प्रभाग पहले से ही कोरोनामु्नत रहे. दो दिन पहले चिंचवड में एक व्यक्ति की रिपोट पॉजिटिव पाई गई थी, मगर वह पुणे का निवासी होने के चलते मनपा प्रशासन द्वारा उसे रिकॉड में दर्ज नहीं किया गया. कोरोना का हॉटस्पॉट तलवडे-रूपीनगर के समावेश वाले मफफ प्रभाग में सर्वाधिक ३० पेशेंट्स पाए गए. भोसरी के समावेश वाले मईफ प्रभाग में कोरोना पेशेंट्स की संख्या कम होकर १३ रह गई है, इसलिए इसे रेड जोन से निकालकर ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0