शहर के बीचों-बीच स्थित पासोड्या विठोबा मंदिर की दान पेटी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने मंदिर की दान पेटी से रकम चुरा ली. यह घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. इस मामले में फरासखाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया.
शहर के बीचोंबीच बुधवार पेठ में पासोड्या विठोबा का मंदिर है. रात को मंदिर बंद होने के बाद अज्ञात चोरों ने मंदिर के दरवाजे की जाली तोडकर अंदर प्रवेश किया तथा दानपेटी तोडकर उसमें से रकम चुरा ली. सुबह मंदिर की पूजा करने के लिए पंडित जी के आने के बाद यह मामला उजागर हुआ. कुछ देर बाद ही यह जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर वहां की जांच की.दान पेटी से कितनी राशि गई है यह अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है. पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है. शहर में लॉकडाउन में ढील के बाद चोरों ने सेंधमारी कर उत्पात मचा रखा है. चतुश्रृंगी में एक ही रात में ९ दुकानों में सेंधमारी और मुंढवा में ९ फ्लैट से चोरी की है. शहर में हर दिन दो से तीन जगहों पर चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस उन पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है.