मुंबई से १७ व दिल्ली से १६ प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी : ३० हजार करोड का निवेश होगा

AajKaAanad    14-Jul-2020
Total Views |
 
train_1  H x W:
 
देशभर में १०९ रूट के १२ क्लस्टर से १५१ निजी ट्रेनें दौडाने की तैयारी है. इनमें सबसे अधिक मुंबई से १७ और दिल्ली से १६ निजी ट्रेनें रोजाना विभिन्न शहरों के लिए दौडेगी. इसके अलावा हावडा से ९, मध्य प्रदेश से ६, राजस्थान और बिहार से ७-७, गुजरात और झारखंड से २-२, हरियाणा और पंजाब से १-१ ट्रेनें चलेंगी. ४५ ट्रेनें दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों से चलेंगी.
 
इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने रिक्वेस्ट फॉर क्वालीफिकेशन निकाल दिया है और ६ से ८ माह में फाइनेंशियल बिड्स निकाले जाने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट में लगभग ३० हजार करोड का निजी निवेश होगा. हर ट्रेन में कम से कम १६ कोच होंगे. ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड रेलवे के ही होंगे. सेफ्टी क्लीयरेंस भी रेलवे देगा. मुंबई से १७ ट्रेनें दूसरे शहरों से पहुंचेंगी.