देश में कोरोना संक्रमण के मामले ९ लाख के पार

AajKaAanad    14-Jul-2020
Total Views |
 
desh_1  H x W:
 
पहली बार ४ दिनों में १ लाख से ज्यादा पेशेंट बढने से सरकार की नींद उडी
 
देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैलता जा रहा है. सोमवार को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या ९ लाख के पार हो गई. पहली बार ४ दिनों में १ लाख से ज्यादा पेशेंट बढने से केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड गई है. गौरतलब है कि पिछले ६ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन २५ हजार से ज्यादा मरीज बढ रहे हैं.. संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के कारण कई राज्यों ने लॉकडाउन और बढा दिया है. देश में अब तक २३,७२७ लोगों की जान गई है. जबकि, महाराष्ट्र में ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं. और १० हजार से ज्यादा की मौत हुई है.
 
देश में कोरोना वासरस संक्रमण की तेज रफ्तार फिर एक बार चिंता बढा रही है. कुल केसों की संख्या ९ लाख ०६ हजार ३८० हो गई है. बीते ५ दिनों से हर दिन २५ हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं.. ऐसे में कुल केसों की संख्या ९ लाख के पार हो गई. हालांकि, राहत की बात ये है कि ५.५ लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.. कुल ३ लाख १ हजार से ज्यादा का हॉस्पिटल, होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.
 
देश में बीते २४ घंटे में सबसे ज्यादा २९,१०५ पॉजिटिव पाए गए. १८ हजार १३९ मरीज ठीक हुए. ४८२ संक्रमितों ने जान गंवाई. रविवार को सबसे ज्यादा ७८२७ पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में बढे. ४२४४ केस के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा ३६१७ मरीज ठीक हुए.
 
उत्तर प्रदेश : राज्य में बीते २४ घंटे में १३८८ नए मरीज मिले. यह एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बडी संख्या है. इससे पहले सबसे ज्यादा १४०३ मरीज शनिवार को मिले थे. इस महीने सिर्फ १२ दिनों में ही १३१७२ नए मरीज मिल चुके हैं.. राज्य में अब तक कुल २३३३४ संक्रमित ठीक हो चुके हैं..
 
राजस्थान : राज्य में सोमवार को ९५ केस आए. १३३ मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा ३९ संक्रमित जयपुर में बढे. इससे पहले रविवार को ६४४ संक्रमित बढे थे. ७ की मौत हुई थी. राज्य में इस महीने हर रोज औसतन ४०० से ५०० मामले सामने आ रहे हैं.. यहां सबसे ज्यादा ३९११ केस जयपुर में सामने आए हैं.. सबसे ज्यादा ९७० एक्टिव केस जोधपुर में हैं.. सबसे ज्यादा १७३ मौतें जयपुर में हुई हैं..
 
बिहार : राज्य में पहली बार एक दिन में १२६६ कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास के गार्ड समेत ३ कर्मचारी और पटना हाईकोट के १९ सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.. ७ संक्रमित की मौत हो गई. ९६२ लोग ठीक हुए. अब तक कुल ११ हजार ९५३ लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं.. अभी ४२२६ एक्टिव केस हैं..