गूगल भारत में ७५,००० करोड रुपए का निवेश करेगी : पिचाई

AajKaAanad    14-Jul-2020
Total Views |
 
modi_1  H x W:
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग की. पीएम ने बताया, गूगल भारत में ७५,००० करोड के निवेश करेगी. मोदी ने ट्वीट किया, सुंदर पिचाई के साथ एक सफल बातचीत हुई. हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने लिखा, मसुंदर पिचाई से बातचीत के दौरान मेने नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो कोरोना के समय में उभर रही है. हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी है. हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की.