राजस्थान में सियासी संकट बरकरार

14 Jul 2020 10:49:02
 
राजस्थान_1  H x
 
सीएम अशोक गहलोत द्वारा १०७ विधायकों के समर्थन का दावा
 
राजस्थान में गत तीन दिनों से चल रहा सियासी संकट बरकरार है. राज्य की राजनीति में जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ जहां उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बगावती तेवर अपना लिए हैं.. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की मीडिया के सामने परेड करके यह दावा किया है कि उनके पास बहुमत है. गहलोत सरकार पर बढते संकट को सुलझाने के लिए अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोर्चा सभांल लिया है. हालांकि, भाजपा ने गहलोत सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए राजस्थान में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर अशोक गहलोत के पास बहुमत है, तो उन्हें जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करा कर अपना बहुमत साबित करना चाहिए.
 
Powered By Sangraha 9.0