कॉन्ट्रै्नटर्स को ७९५ विकास कार्यों का बकाया २१७ करोड रु. दिया जाएगा

AajKaAanad    14-Jul-2020
Total Views |

विकास कार्यों_1 &nbs 
 
लॉकडाउन और संचारबंदी के कारण मनपा का कामकाज ठप हो गया है. इसकी वजह से शहर में हुए विभिन्न विकास कार्यों के बिल पेडिंग हैं.. मनपा के वर्ष २०१९-२० और उससे पहले के चालू विकास काङ्र्मों के बिल की अदायगी संबंधित ठेकेदारों को की जाएगी. इसके अनुसार करीब ७९५ विकास कार्यों का २१७ करोड २९ लाख रुपए संबंधित ठेकेदारों को देना होगा.
 
पिंपरी मनपा के स्थापत्य विभाग के जरिये विकास काङ्र्मों का टेंडर जारी कर ठेकेदारों के जरिये विकास कार्य कराए जाते हैं.. कॉन्ट्रै्नटर द्वारा किए गए कार्य का बिल तैयार करने से पहले डिप्टी इंजीनियर या जूनियर इंजीनियर द्वारा कुछ फॉर्मलिटीज को पूरी कर बिल देने के लिए एकाउंट डिपाटमेंट को भेजना अनिवार्य है. मनपा स्थापत्य विभाग के जरिये २०१९-२० और उससे पहले के जारी विकास काङ्र्मों का बिल संबंधित कॉन्ट्रै्नटर को देना अनिवार्य है. लेकिन मार्च महीने में देश में कोरोना संक्रमण का आगमन हुआ. राज्य में पहला मरीज पिंपरी-चिंचवड में मिला. इसके बाद राज्य में लॉकडाउन और संचारबंदी लागू किया गया. इस आपातकालीन स्थिति में कॉन्ट्रै्नटर के बिल पेड नहीं किए गए. शहर से रेड जोन को २२ मई से अलग कर दिया गया है. अब कॉन्ट्रै्नटर्स के बिलों की अदायगी की जाएगी. यह रकम उपलब्ध कराने के लिए एकाउंट डिपाटमेंट से पत्रव्यवहार किया गया था. एकाउंट डिपाटमेंट ने पिछले शेष रकम में से २१७ करोड २९ लाख रुपए उपलब्ध कराये हैं.. कुल ७९५ विकास कार्यों के बिल देने के लिए २१७ करोड २९ लाख रुपए की आवश्यकता है.