भारत में ११८ सालों बाद दिखाई दी ऑर्किड फूल की दुर्लभ प्रजाति

25 Jul 2020 11:03:17
rare orchid in India_1&nb
 
भारत में ११८ सालों के बाद ऑर्किड फूल की दुर्लभ प्रजाति मिली है. उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व में वन अधिकारियों और वन्यजीव एक्सपट्र्स को निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिक नाम Eulophia Obtusa वाला फूल देखने को मिला, जिसे ग्राउंड ऑर्किड के तौर पर जाना जाता है. IUCN की रेड लिस्ट में विलुप्तप्राय लिस्टेड पौधे की इस प्रजाति को आखिरी बार पीलीभीत में १९०२ में देखा गया था. इंग्लैंड में क्यू हर्बेरियम के दस्तावेजों में यह बात दर्ज है.
 
१९वीं सदी में गंगा नदी के मैदानी इलाकों से वनस्पति वैज्ञानिक इस प्रजाति को यहां ले आए थे लेकिन पिछले १०० सालों से इसे फिर कभी नहीं देखा गया. ऑर्किड की इस दुर्लभ प्रजाति को खोजने वाली टीम का हिस्सा फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया, हमें ३० जून को यह फूल दिखा.
 
हमने तस्वीरें खींचकर बांग्लादेश के बॉटनिस्ट मोहम्मद शरीफ हुसैन सौरव को भेजी, जो फिलहाल जर्मनी में रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह Eulophia Obtusa ही है. पाठक ने बताया, दुधवा फॉरेस्ट रेंज में यह प्रजाति दो अलग जगहों पर पाई गई है. इसके और भी जगहों पर होने की उम्मीद है.
Powered By Sangraha 9.0